जर्मनी में एक परिवार ने कांच की बोतल में एक मैसेज लिखकर उसे राइन नदी में डाल दिया था। आठ साल के समुद्री सफर के बाद करीब 20 हजार किलोमीटर दूर यह बोतल न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में एक परिवार को मिली। उस परिवार ने बोतल में लिखे एड्रेस पर मैसेज भेजने वाले से संपर्क किया।
जर्मनी की जूलिया गोगोस ने बताया कि उन्हें यह बोतल उपहार में मिली थी। उन्होंने सोचा कि यह बोतल पत्र लिखकर समुद्र में बहाने के उपयोग में आ सकती है। शायद इससे कोई जवाब मिल जाए। इसके बाद जूलिया गोगोस ने अपने चार बच्चों के साथ 2012 या 2013 में पत्र लिखकर बोतल में पैक कर दिया। उसे राइन नदी में प्रवाहित कर दिया था।
पत्र मिला तो नक्शे में देखा न्यूजीलैंड
पत्र में लिखा था कि हम संदेश भेज रहे हैं, आपको मिले तो संपर्क कीजिएगा। उन्होंने सोचा था कि बोतल आसपास के किसी नीदरलैंड्स जैसे देश में किसी को मिलेगी। दूसरी तरफ से कोई चिट्ठी का जवाब मिल जाएगा। गोगोस ने बताया कि उनसे जब न्यूजीलैंड से किसी ने संपर्क किया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हम तो मैसेज पानी में डालकर बात को भूल चुके थे। हमें किसी ने संपर्क किया तो हमने नक्शे में देखा कि न्यूजीलैंड कहां है? हम तो कल्पना भी नहीं कर सकते थे कि बोतल इतनी लंबी दूरी तक चली जाएगी।